पाली की सदरी थाना से निकिता लड़कियों की सुरक्षा के बारे में बोल रहे है | वह बोल रहे है की लडकिया जो रात की घर से बहार रहते है पर डरते है | इनके आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए उन्हें सही चीज़ों की जानकारी होना ज़रूरी है | वो बोल रहा है कि लड़कियों पास एक ऐसा फोन नंबर होनी चाइये जिसको इमरजेंसी पर कॉल करने से वह हमेशा फ़ोन उठाये, जैसे कोई रिश्तेदार या क्षेत्र की पुलिस को, जिनसे वह अपने लोकेशन शेयर कर सकते है | अगर ऐसी सावधानी बनाये रख सकते है तोह रात को बाहर जाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाइये |