रूपबास तहसील से बबीता को सुरक्षा वाणी मंच से जुड़ के अच्छे लगा
पिंकी, सुरक्षा पैनल से जुडी हुई है और उन्होंने मीटिंग में भाग ली और उनको बोहोत अच्छा लगा
Transcript Unavailable.
अलवर की सुरक्षा सखि थाना और गाओं के अधिकारी से बाल विवाह को लेकर बातचीत किये है | बाल विवाह को लेकर गांव के लोगों को और भी ज़्यादा जागृत करने की बात हुई है, और पुलिस से अनुरोध किये है ताकि वह पेट्रोलिंग बढ़ाये |
Transcript Unavailable.
भरतपुर जिले के वैर थाना अंतर्गत नगला खरबेरा गांव से मुस्कान का कहना है की गांव में स्कूल नहीं है, जिसके वजह से दूसरे गांव में जाने में बहुत परेशानी होती है, उसके छोटे छोटे भाई बहन है उन्हें भी जाने में परेशानी होती है
Transcript Unavailable.
पाली जिले से संगीता वैष्णव का कहना है की हमारे पास में एक की सब्जी की दुकान है दुकान में दो छोटे बच्चे हैं जो काम करती है और पढ़ना भी चाहती है तो मैंने उनसे जाकर पूछा कि आप पढ़ाई नहीं करती हो तो बोलती है हम पढ़ना चाहती है कोरोना के बाद से कभी स्कूल नहीं गयी है, हमारी छोटी बहन भी स्कूल नहीं गई पर अब हम पढ़ना चाहते हैं पर हम क्या करें मेरी मम्मी बहुत बीमार रहती है तो घर का काम भी मम्मी कर नहीं पाती है तो घर का काम भी मुझे ही करना पड़ता है और मेरे पापा यहां पर हमको दुकान पर बिठाते हैं और फिर सब्जी बेचने जाते हैं हम क्या करें, आप मुझे सुझाव दीजिए मैं उनके लिए क्या करूं ताकि उनका भविष्य सुधर सके.
भरतपुर जिले के दांतलौठी गांव की सुरक्षा सखी मीना कुमारी का कहना है की उन्होंने कई ऐसे घर देखे है जिनमे आये दिन घरेलु हिंसा होती है जिससे बच्चो पर बुरा असर पड़ता है , तो ऐसे परिवारों को मीना ने समझाया है की इससे बच्चों पर क्या असर पड़ता है, बच्चे पढ़ नहीं पाते, बच्चों का दिमाग पढ़ाई में नहीं लगता है, अब वह समझ गए है, बच्चों की पढ़ाई अच्छी चल रही है, मेरी भी बच्ची का स्कूल का एडमिशन हो गया है. अब समुदाय का माहौल अच्छा है.
Transcript Unavailable.