मेरा नाम बबली गौतम, गांव घरवारी से बोल रही हूं , मैं सुरक्षा सखी में काम करती हूं और मैं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी जानकारियां डीघ सदर थाने पर देती हूं और उन पर एक्शन भी लिया जाता है.

भरतपुर जिले के दांतलौठी गांव की सुरक्षा सखी मीना कुमारी का कहना है की उन्होंने कई ऐसे घर देखे है जिनमे आये दिन घरेलु हिंसा होती है जिससे बच्चो पर बुरा असर पड़ता है , तो ऐसे परिवारों को मीना ने समझाया है की इससे बच्चों पर क्या असर पड़ता है, बच्चे पढ़ नहीं पाते, बच्चों का दिमाग पढ़ाई में नहीं लगता है, अब वह समझ गए है, बच्चों की पढ़ाई अच्छी चल रही है, मेरी भी बच्ची का स्कूल का एडमिशन हो गया है. अब समुदाय का माहौल अच्छा है.

मीना कुमारी के पति गोविंद सिंह ग्राम दांतलौठी तहसील डीग जिला भरतपुर से का कहना है की उन्होंने कई बच्चो का स्कूल में एडमिशन कराया है तथा अभिभावकों को प्रेरित किया है, आजकल हमारे समुदाय में कोई बच्चा ऐसा नहीं है जो स्कूल नहीं जा रहा हो या फिर छोटा बच्चा जो आंगनवाड़ी नहीं जा रहा हो.