हाथीपोल, उदयपुर से नाज़रात बोल रहे है की उनके पति गुजर गए थे जब वह गर्ववती थी (7 महीना) | उनके डिलीवरी के बाद उनके ससुराल वाले उनको घर से निकाल दिया था | इस बात को 13 साल हो गया है और वह सिलाई करती है और खुद की और अपने बच्चे की ख्याल रखने की कोशिश करती है | उन्होंने दूसरी शादी नहीं की | अभी उनको आर्थिक समस्या हो रही है और उनको समझ नहीं आ रहा कि क्या करे, इसलिए वह मदद मांग रहे है |