Suraksha Sakhi Mumtaz from Falna is saying that she has made all the women aware by roaming around in her area, and has talked about domestic violence, but there is no domestic violence, the atmosphere is very good. Government school is far away, it is very difficult to reach there. Due to which the girls of poor families are being deprived of education.

पूनम गोयल, फालना से महिलाओं की मुद्दों पर चर्चा कर रहे है | वह बोल रहे है की परिवार का एक महत्वपूर्ण भाग बच्चे होते है और घर पर लड़का और लड़की दोनों के सामान रूप से देखना चाइये | घर पर बच्चों को लेकर भेदभाव नहीं करना चाइये | माँ-बाप को लड़कियों के साथ अच्छे से पेश आना चाइये और उन्हें यह आश्वासन देनी चाइये की वह हमेशा अपने बच्ची को सपोर्ट करेंगे | नहितोह लड़किया अपनी बातें बोल नहीं पड़ेंगे और इसके ज़रिये बोहोत बरे बरे अपरदों को जमान दे सकती है |

फालना थाना से पूनम गोयल बच्चों की शिक्षा के बारे में बोल रहे है | वह बोल रहे है की भारत सरकार ने मुफ्त में बच्चों की पढ़ाई करवा रहे है, पर इसके आलावा भी राजस्थान सरकार के द्वारा भी कदम किये गए है | इस स्कीम के द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चो के लिए पहली से आठवीं तक की पढाई बिनमुल्य कर सकते है | यहाँ एडमिशन की प्रक्रिया लाटरी के द्वारा होता है | और जितने भी महात्मा गांधी स्कूल खोले गए है, सब में यह प्रक्रिया चालू है | वह चाहते है की जितने भी ऐसे परिवार है, वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए यह स्कीम ध्यान रखे और बच्चो की पढाई में कोई कमी न रखें |