जैतारण से रिंकू बोल रहे है की उनके गाओं से थोड़ा दूर लड़कियां पढ़ने जाती है | वह आने जाने का कोई साधन नहीं है इसकिये उनको पैदल जाना पढता है | लोग वह अपने साइकिल या बाइक से जाते है, और किसी किसी लड़कियों को उनके घरवाले पूछने जाते है | कोई कोई पैदल भी जाते है | लड़किया जाने से डरते है कि कोई उन्हें कुछ कर न दे | और उनके पास में और एक इलाका जहाँ एक बैंक है और वहाँ बूढ़े औरतें काम से जाते है, उनको भी डर लगता है कि कोई कुछ कर न | उनको ज़रुरत होती है पैसो की इसलिए जाती है | उस रास्ते में लोग शराब पी कर बैठे रहते है | औरतें अकेले जाने से डरते है, उनको MGNREGA का फॉर्म जा पैसे के कारन से जाना पढता है और वह बिना झुण्ड बनाये नहीं जा पाते है | सबका काम होता है, और सब लोग एक टाइम पर नहीं जा पाते है इसी कारण बोहोत महिलायों की डेट छूट जाते है | रिंकू जी चाहते है कि इलाका सुरक्षित हो और सब बिना डरे बैंक जा पाये |