मेरा नाम गिरिजा शर्मा है और मैं दादाबाड़ी से बिलोंग करके बोल रही हूँ, बाल विवाह एक ऐसी बीमारी है, बाल विवाह को करने से बच्चे का जीवन खराब हो जाता है, बच्ची पढ़ नहीं पाती है और हमारी जो सुरक्षा सखी का जो मुहीम चलाया है इसको घर-घर जाकर अपनी समुदाय में दे के, अपने आसपास वालों में देकर इस बाल विवाह को रोकना चाहिए, थैंक यू.
मेरा नाम गीता है, मैं गांव बसेड़ी जिला भरतपुर तहसील सेवर से बोल रही हूं, मैंने अपने गांव में बाल विवाह रुकवाने के लिए बहुत कदम उठाये थे, अपने गांव में 10- 10 महिलाओं का समूह बनाया है उसमें बच्चों को भी शामिल किया और सबको जानकारी बताया कि हमें बाल विवाह के खिलाफ कैसे काम करना है महिलाओं के सहयोग और उन बच्चियों के सहयोग से हमने अपने गांव से कई बाल विवाह रुकवाए हैं, उनमे हम आपस में बातचीत करते थे, 10-15 दिन में मीटिंग भी रखते थे, उसमें यह जानते थे की किस-किस के यहां शादी है उसमें कौन-कौन सी बच्चों की शादी हो रही है तब हमें पता चलता था कि हमारे गांव में बाल विवाह हो रहे हैं तो हम सारी लेडीज़ मिलकर अपने ग्रुप बनाया था, उनको साथ लेकर उनके घर वालों से बात करते थे उनके घर वालों को समझाया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है इसमें आप समझो आपकी बच्ची को कितने कष्ट सहन करने पड़ेंगे उनकी छोटी उम्र में शादी करने से बहुत बुरे प्रभाव पड़ते हैं , और हमने बताया कि बच्चों को पढ़ने दो, आगे बढ़ने दो, इस प्रकार हमने अपने गांव में बहुत सारे बाल विवाह रुकवाए थे.
हेलो मेरा नाम गुंजन है मैं सुरक्षा सखी से बोल रही हूं हम लोगों ने सुरक्षा सखी की सारी महिलाओं ने मिलकर यह जो आदर्श विद्या निकेतन स्कूल है उसका एक मुद्दा उठाया था यहां पर गलियों में लड़के बैठे हुए रहते हैं आती जाती लड़कियों को छेड़छाड़ करते हैं यह मुद्दा लेकर हम लोग थाने पर गई थी तो पुलिस के द्वारा हम लोगों ने इस मुद्दे को पुलिस के द्वारा हमने यहां से ही इस रास्ते को सुरक्षित बनाया।
नमस्ते दोस्तों मैं किशनपुरा से, हम लोगों ने मीटिंग रखा था जो खतरों की जगह पर मुद्दे निकल कर आई थी, स्कूल के पास में जो मुद्दे रखे थे हम लोगों ने, तो वहां पर हम लोगों ने मीटिंग किया था, 10 - 12 सुरक्षा सखियों ने ने एक साथ मिलकर के और हमने उस खतरे की जगह पर मथुरा गेट थाने पर भी रखा था तो वहां पर मीटिंग में उन्होंने भी हमारी समस्या को सुना था और हम ने इस समस्या को लेकर के काफी पहले से मीटिंग रखी थी और उसके बाद में बाल विवाह पर भी हमने संदेश भेजा था और जगह-जगह हम सरपंचों से बात भी की थी और बात करने के बाद में उन बाल विवाह के बारे में संशोधन किया था और जो खतरों को पहचानने की हम सुरक्षा सखियों ने अपनी बैठक पर सभी समुदाय की महिलाओं को बुला करके और उनके साथ में मीटिंग की जिससे कि उनको उन खतरों के बारे में पता चल सके और वह महिलाएं हमें उन जिस किसी बालिका के साथ में बाल विवाह की कोई समस्या है तो वह हमें आ करके हमें बता सकें, हम जा कर के उन समस्याओं को सभी के सामने बताएं और उनको पहचान मिल सके और इस बात को हमें अपने समुदाय में सरपंचों के साथ में पार्षद मेंबर के साथ में मीटिंग रखा था और इस समस्या का समाधान हुआ नमस्ते दोस्तों।
हेलो मेरा नाम शालू है मैं भीमनगर पहरिया से बोल रही हूं अभी कुछ दिनों में हमारी समुदाय की मीटिंग हुई थी, हमारे पास भीमनगर में एक सरकारी स्कूल है उसमें पानी पीने की बहुत समस्या है तो इस मुद्दे को हमने सामने रखा और चार्ट भी बनाया और उसमें एक मैप बनाकर तैयार की
मेरा नाम प्रीति कुमारी है मैं जिला भरतपुर राजस्थान की सुरक्षा सखी बोल रही हूं, आप सभी को मेरा नमस्कार हम सुरक्षा सखियों ने हमारे समाज में देखा कि कुछ लड़कियां, या फिर लड़के ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल जाना या फिर पढ़ना छोड़ दिया है या फिर कुछ नहीं पढ़ाई छोड़ दिया तो हम के लिए हम सुरक्षा सखियों ने एक ट्यूशन क्लास यानी की उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक ट्यूशन क्लास खोली, जिसमे गरीब बच्चे भी पढ़ते हैं और बहुत काफी दूर से बच्चे आते हैं वह पढ़ते हैं जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके और हमारे समाज ने उन बच्चों के लिए एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया जिसमें के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए धन्यवाद !
My name is Jasoda Rawal, I am a resident of Rishabhdev, I am an Anganwadi worker and a member of Suraksha Sakhi. Namaste.
My name is Anju, I am talking from Bharatpur district, there was a girl in my village, she was 16 years old, she went to the market, then three boys molested her, raped her, Later that girl came crying, her F.I. R. Wasn't registered, after that we advised her, she went to DOP, then her case was registered, now that boy is in jail. His family members are not filing a case against him for defamation.
Prabha Sharma, Jagatpura, Kunadi police station, many boys etc. stand at our place, and on seeing the girls who come from coaching side, they abuse them. gambling, alcohol etc. is drunk there. And as soon as we came to know we reached there. After reaching, we explained to the people there, then after that there are no boys standing there, and girls are coming and going for coaching comfortably, they come and go, there is no problem there, Thank you.
Hello, I am Dr. Arpita Gupta from Bikaner Rajasthan, I am Mahila Suraksha Sakhi, I would like to thank the government to started this scheme, because of this the fear that we women had about the police division, and that many women sometimes she could not keep her word even after being upset, so we are working as a bridge among them, it has made a difference to them, like we had some girls who were being harassed by some people. When we told the police, then when the people of the police station near us came and threatened them, then those boys stopped coming there, so those girls are safe now, so we would like to thank the government again that they have started this scheme.