मेरा नाम गिरिजा शर्मा है और मैं दादाबाड़ी से बिलोंग करके बोल रही हूँ, बाल विवाह एक ऐसी बीमारी है, बाल विवाह को करने से बच्चे का जीवन खराब हो जाता है, बच्ची पढ़ नहीं पाती है और हमारी जो सुरक्षा सखी का जो मुहीम चलाया है इसको घर-घर जाकर अपनी समुदाय में दे के, अपने आसपास वालों में देकर इस बाल विवाह को रोकना चाहिए, थैंक यू.
My name is Girija Sharma, I am speaking from Dadabadi thana, I comes in the meeting, I also go in the group, I feel very happy to be a Suraskah Sakhi, and I want to do more and more things, I want to give information, thanks.
दादाबाड़ी थाने से गिरिजा शर्मा का कहना है की सुरक्षा सखी में जुड़कर बहुत अच्छा लगा है, और आगे भी जुड़े रहना चाहती है.