वाराणसी।में महापौर अशोक तिवारी ने बुधवार को 03 करोड़ 60 लाख 64 हजार से विभिन्न वार्डों में होने वाले नौ कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें वार्ड संख्या 71 में इंटरलाकिंग, वार्ड संख्या 26 नेवादा में सड़क व नाली निर्माण, वार्ड संख्या 33 करौंदी में इंटरलाकिंग कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 19 कंदवा में इंटरलाकिंग और सड़क नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद श्याम आसरे मौर्य, गरिमा सिंह, सुशीला, श्याम भूषण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनीत सिंह, गोपाल आदि थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
वाराणसी के रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सुसवाही पंचायत भवन पर हवन-पूजन के साथ 1.41 करोड़ से चार मार्गों की इंटरलॉकिंग व नाली के कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें कंदवा में 31.33 लाख से 270 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली, सुसवाही स्थित शिवविहार कॉलोनी में 34.93 लाख से 275 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली, छित्तूपुर में 36.49 लाख से 275 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली तथा कंदवा में मोकम का पुरा में 16.54 लाख से 150 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण शामिल है। इस अवसर पर डॉ. उमेश पटेल, सुरेश कुमार, गोपाल पटेल, महेंद्र पटेल, परमानंद, अवधेश, राजकुमार, श्यामबली पटेल, विनोद पटेल, रहे।
मोहनसराय अदलपुरा मार्ग सीवर में तब्दील,बदबूदार नाले की पानी से संक्रमित बीमारी होने का ग्रामीणों को भय सता रहा है वाराणासी जिले के रोहनिया मोहनसराय चौराहा स्थित अदलपुरा जाने वाली रोड पर कुछ शरारती प्रवृत्ति के मकान मालिकों द्वारा अपने मकान का सीवर खुलेआम रोड पर बहाने से मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली रोड विगत कई दिनों से लगातार नाले में तब्दील हो गया है। इस बदबूदार सीवर की पानी से गुजर कर राहगीर आने जाने पर मजबूर है।आसपास के लोगों को इस बदबूदार नाले की पानी से संक्रमित बीमारी होने का भय सता रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने शासन तथा प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।जबकि इसी रास्ते से क्षेत्रीय विधायक तथा जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य कई राजनैतिक लोगों का रोज का आवागमन है फिर भी अपनी अपनी आंखों को बंद कर जाते और आते रहते हैं लेकिन समस्या की समाधान हेतु कोई जहमत मत नहीं पालते। जबकि इसी रास्ते से अदलपुरा धाम स्थित माता शीतला की दर्शन के लिए भी लोग सड़क पर डूबे बदबूदार नाले की पानी से गुजर कर जाने पर मजबूर होते हैं।
वाराणसी के रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सराय डंगरी गुरू गांव की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए पत्र लिखा है। बाइपास से होकर माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर जाने का यह प्रमुख मार्ग है। सालों से इस रास्ते पर जलजमाव बना हुआ है। आसपास कई स्कूल है। जर्जर मार्ग से होकर गुजरने में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती ।
Transcript Unavailable.
माघी पूर्णिमा पर 24 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी ला दी गई है। बीएचयू की दीवारों पर पेंटिंग बनाने के काम में नगर निगम के कर्मचारी लगा दिए हैं। सड़क निर्माण का काम रविदास मंदिर के आगे तक पहुंच गया है। सड़क किनारे पटरी पर इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण पूरा हो चुका है। संत रविदास कॉरिडोर की बाउंड्रीवॉल पर भी पेंट करके संत की अमृतवाणी में संकलित दोहों को अंकित किया जा रहा है। वहीं अमृतवाणी का पाठ करने वाले पहुंच रहे हैं
आपको बता दे हम बात कर रहे हैं चांदमारी रोड की जहां पर नाले का पानी रोड तक आ गया है, जिसके कारण आसपास के लोगों को कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर पानी आने के कारण जाम की भी समस्या देखने को मिल रही है, तमाम एक्सीडेंट भी हो रहे हैं, गंदगी और बदबू के कारण कई डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां भी आसपास फैल रही है
बनारस के चंदू शर्मा का कहना है कि सिकंदरपुर से मदहीपुर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है इसको समय रहते बनाया जाए