10000 से अधिक लोगों ने बैंक खाते में अब भी लिंक नहीं कराया आधार कार्ड, लगभग 11000 से अधिक खाताधारकों का बैंक नहीं कर पाया अभी एनपीसीआई पेंशनर हो रहे परेशान।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से वीरेंदर सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है की, वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत है ?
वाराणसी से मोहोम्मद शेक मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि वृद्धा पेंशन कितने उम्र से बनता है ?क्या क्या दस्तावेज़ लगते हैं ? कितने दिन में वृद्धा पेंशन बनता है और इन कागज़ातों को कहाँ जमा किया जाता है ?जानकारी दें
पीड़िता को वृद्धा पेंशन मिले
उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से प्रीतम में मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की इन्हे सोलर पंप योजना, पशु बीमा योजना के बारे में जानकारी है और श्रोता अभी किसान पेंशन का लाभ ले रहे है