शहर के लोग अब ऑनलाइन गृह, सीवर और जलकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए घरों के बाहर क्यूआर कोड लगेगा। महापौर अशोक तिवारी ने इसकी शुरुआत की। क्यूआर कोड से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जा सकती है। वाराणसी नगर निगम क्यूआर कोड लगवाने वाला प्रदेश का पहला शहर है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम के कम्प्यूटर सेल और एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। बैंक निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों पर निःशुल्क क्यूआर कोड लगवाएगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी भी इसे स्कैन करके उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इससे पता चलेगा कि इस घर से कूड़े का उठान किया गया है। क्यूआर कोड लगाने की शुरुआत भेलूपुर जोन से होगी। एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने बताया गया कि तत्काल सभी भवनों क्यूआर कोड लगाये जाने काम शुरू होगा। महापौर अशोक तिवारी ने बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन माह में सभी भवनों में क्यूआर कोड लगा दिया जाय। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दुबे, एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश, सर्किल हेड मधुदीप राय मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी की बजट बैठक दस मार्च को होगी। इसमें नगर निगम और जलकल का 1310 करोड़ रुपये का वित्तीय वर्ष 2024- 25 के मूल बजट को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। नगर निगम के बजट में 152 करोड़ जबकि जलकल विभाग के बजट में 54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक हजार 16 करोड़ 91 लाख रुपये प्रस्तावित किया जाएगा। तो जलकल विभाग का बजट पिछले वर्ष के 242 करोड़ 45 लाख रुपये के मुकाबले 294 करोड़ पांच लाख रुपये है। महापौर समेत कार्यकारिणी सदस्यों को बजट की कॉपी भेजी गई है। मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में बजट प्रस्तुत न करने पर कार्यकारणी समिति ने गहरी नाराजगी जताई थी।

नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में और कर निरीक्षक के साथ लहरतारा और बौलिया क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 01 दुकान को सील कर दिया गया वहीं रू. 1,00,000/- गृह कर वसूला गया। जोनल अधिकारी आदमपुर जोन मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सरैया इलाके में₹40000 गृह कर वसूल किया गया और तीन दुकानों को सील किया गया। भेलूपुर जोन जोनल अधिकारी जेके आनंद के नेतृत्व में सुंदरपुर इलाके में अतिक्रमण अभियान चलाया गया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गंदगी के चलते लोगों को हो रही है परेशानी ग्राम न्यायालय के बगल में सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी भरा हुआ है । बदबू के कारण लोगों को आने - जाने में काफी परेशानी हो रही है ।

ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह ने कहां इसे तत्काल ठीक किया जाएगा

वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली कंपनी को नोटिस जारी की है। वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन्स को जारी नोटिस में नियमित रूप से कूड़ा उठान न करने की शिकायतों के मद्देनजर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कंपनी को नोटिस जारी की है