नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में और कर निरीक्षक के साथ लहरतारा और बौलिया क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 01 दुकान को सील कर दिया गया वहीं रू. 1,00,000/- गृह कर वसूला गया। जोनल अधिकारी आदमपुर जोन मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सरैया इलाके में₹40000 गृह कर वसूल किया गया और तीन दुकानों को सील किया गया। भेलूपुर जोन जोनल अधिकारी जेके आनंद के नेतृत्व में सुंदरपुर इलाके में अतिक्रमण अभियान चलाया गया
वाराणसी के आदि विश्वेश्वर वार्ड में वर्षों से संचालित अवैध बूचड़खाने की जमीन पर अब अस्पताल बनेगा। बेजुबानों की कत्लगाह स्थल पर अब जरूरतमंदों और बीमारों का इलाज होगा। बुधवार को दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने सेवा सदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया, विधायक ने नींव की ईंट रखकर शिलान्यास किया। इसके बाद CMO के साथ शिलापट का अनावरण किया। शिलान्यास के दौरान हर हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा।बुधवार सुबह दक्षिणी विधायक और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पथरगली पहुंचकर जनता से संवाद किया। सीएमओ डा. संदीप चौधरी समेत चिकित्सकों ने पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी का स्वागत किया। इसके बाद विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पथरगली चहमामा में आयोजित कार्यक्रम में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।विधायक डा नीलकंठ ने कहा कि आज पांचवें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास जिस भूमि पर हो रहा है वहां पहले अवैध बूचड़खाना चलता था। आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पथरगली चहमामा में पूर्व में अवैध बुचड़खाने की जमीन अब जनसेवाओं के काम आएगी। यह बूचड़खाना नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से वर्षों से संचालित था जिसे 2017 में बंद कराया गया थादक्षिणी के सभी छह अस्पतालों को जल्द मिलेगा अपना भवन पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वाराणसी की दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले से संचालित हैं लेकिन सभी के पास अपना भवन नहीं था। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवनों में संचालित थे, जिनकी बिल्डिंग भी अब जर्जर होने लगी है। जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम सभी अस्पतालों को अपना भवन देने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कोनिया, जैतपुरा एवं बेनिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। राजघाट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है और आदि विश्वेश्वर वार्ड में आज शिलान्यास के बाद तेज गति से काम चलेगा। यह पांचवा अस्पताल होगा जिसे अगामी दिनों में अपना भवन मिलेगा। वहीं क्षेत्र के छठवें अस्पताल को भी शीघ्र भवन देने की तैयारी में हैं, स्वास्थ्य विभाग जमीनों का चिह्नांकन कर रहा है। जल्द ही क्षेत्र का हर अस्पताल अपनी बिल्डिंग में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि अतिक्रमण कर रहे कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया
Transcript Unavailable.
अस्सी नदी पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में आज से अभियान की शुरूआत की गयी। कार्यवाही में नगर निगम की टीम सबसे पहले चितईपुर में आराजी संख्या-17/2 पर नदी के किनारे शौचालय का निर्माण कराया गया था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।
नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नं. 4 से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क पर अवैध रूप से रखे काउन्टर को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
आज की खबर वाराणसी के विद्यापीठ ब्लाक के गोपालपुर से है जहां पर कल्नाइजर द्वारा ग्राम सभा के सार्वजनिक नाली को कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है जहा ग्रामीणों ने बताया कि दबंग कल्नाइजार ग्रामसभा की सार्वजनिक नाली को बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रहे हैं जिसकी सूचना हम लोगों ने सिंचाई विभाग व पुलिस विभाग को दे दी है लेकिन मौके पर नाली के अतिक्रमण को रोकने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ग्रामीणों ने बताया कि यह नाली काफी पुरानी है और इसी नाली से कई किसानों के खेतों में पानी जाता है जिसे प्लाटिंग करने के उद्देश्य से कॉलोनाइजर द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है