बेमौसम बारिश से खेत में कटाई कर पड़े सरसों के फसल नष्ट होने के कागार पर,किसान चिंतित किसान बोले बेमौसम बार-बार हो रही बारिश से सरसों फसल हो रही बर्बाद वाराणसी जिले में सेवापुरी स्थानीय क्षेत्र में लगभग दो दिनों से रुक-रुक कर हो रहे बेमौसम आंधी गरज के साथ बारिश होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिच दी हैं।वही बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं के फसलों को फायदा है।तो वही हो रहे बेमौसम बारिश से खेत में कटाई कर खेत में पड़ी सरसों की फसलें काफी नुकसान होने का किसानों को डर सता रहा है। यह बारिश गेहूं की फसल के लिए बहुत फायदेमंद माना जा रहा है।वही सरसों की बाली छतिग्रस्त हो गई है तो वही सरसों की खड़ी फसलो और कटाई की गई सरसों के फसल पर वर्षा के पानी से फसल काफी नुकसान हो गया है वही खेत में खड़ी फली खराब होने के चलते कटाई करते समय सरसों के दाने गिरने से नुकसान होने की आशंका बनी हुयी है। आप को बता दे की लगभग दो दिन से गरज के साथ बारिश हुयी वही समोवार की देर रात से ही रुक-रुक कर वारिश हो रही है। वही मंगलवार को सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये।जहाँ गेहूं की फसल ठीक ठाक दिखी।किसान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सरसों की फसल जमीन पर गिरने से पैदावार में काफी कमी आता है। साथ ही फसल की कटाई करने मे बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। पम्पापुर बहरा,बीरमपुर,कपसेठी,हित्तापुर ईसरवार,तारापुर,भिटकुरी,लोहराडीह सहित आदि कई गांवों में सरसों की फसल पक कर तैयार है।सरसों के खेत में पानी भर गया है। इससे खेत में कटाई कर खेत में पड़े फसल नष्ट होने तथा फसल का पैदावार में कमी आने का खतरा बना है। इस प्राकृतिक आपदा से किसान के माथे पर चिंता की लकीर छा गई है।किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वही किसानों ने बताया कि गर्मी का मौसम हो,या जाड़े की मौसम हो, या फिर बारिश की हो।दिन हो या रात हम किसान परिवार के साथ कड़ी मेहनत,कर फसल को सींचते है।जब फसल पक कर तैयार हो जाता है तो प्राकृतिक आपदा का डर सताने लगता है। फिलहाल फसल की उत्पाद घर में आएगी की नही भगवान भरोसे है।मेहनत की मजदूरी निकलना तो दूर खेती में लगी लागत भी निकालना मुश्किल हो जाएगा।
वाराणासी जिले के रोहनिया क्षेत्र के घमहापुर स्थित गांव के सामने गंगापुर से रोहनिया जाने वाली सड़क पर मंगलवार को राह चलती कार में आग लगने से धु धु कर जलकर राख हो गई तथा सभी सवार कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी संतोष पटेल व संदीप पटेल कार को लेकर सर्विसिंग कराने के लिए वाराणसी शहर की ओर जा रहे थे। वे लोग गंगापुर पहुंचे थे कि कार एक बार बंद हो गई। कार चालक संतोष पटेल दोबारा स्टार्ट करके लगभग एक किलोमीटर पहुंचा था कि रोहनिया गंगापुर रोड पर घमहापुर गांव के सामने मे कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार चालक संतोष पटेल व संदीप पटेल किसी तरह कूद कर कार से बाहर निकले। जब तक लोग शोर गुल मचाते और आग बुझाने का प्रयास करते कार जल कर राख हो गई।इस दौरान कुछ देर के लिए रोहनिया गंगापुर मार्ग बंद भी रहा। वही कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा था।
G-20 19 देशों और यूरोपीय संघ का समूह हैं , जो आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच हैं।
वाराणसी प्राचीनतम बसे शहरो में से एक है। यह घाटो की सुंदरता और मंदिरों के लिए बेहद प्रसिद्ध है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.