Transcript Unavailable.
क्षेत्र के वाराणसी गाजीपुर हाइवे गौराउपरवार रोड के समीप व बलुआ रोड के पास स्थित ओवर ब्रिज के समीप दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई।
क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास रोड पर रिक्शा चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
चौबेपुर वाराणसी सीबीएसई की ओर से रविवार को कराई गई सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) देने आए अभ्यर्थियों को ठंड मे चौबेपुर छेत्र मे परीक्षा बने केंद्र को तलाशने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बार चौबेपुर क्षेत्र में चार केंद्र बनाए गए थे। जिनमें चौबेपुर, जाल्हूपुर ,गौरा कलां ,मंगरहुआ स्थित स्कूलों को केन्द्र बनाए गए थे।ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में दूर-दूर केंद्र होने के समस्या से परेशान छात्र किसी तरह पहुंचे। पहली पाली में साढ़े नौ से बारह बजे तक कक्षा छह, सात व आठ में अध्यापक भर्ती के लिए जबकि दूसरी पाली में कक्षा पांच वालों के लिए दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे परीक्षा कराई गई। इसमें बनारस आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली आदि जिलों के अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में आए थे। बाहर से आए अभ्यर्थियों को ग्रामीण इलाकों के केंद्र तलाशने में परेशानी हुई। कुछ तो परीक्षा से पहले एक घंटा पहले पहुंच गए तो कुछ आधे घंटे पहले किसी तरह पहुंचे।इस बार गांवों में केंद्र बनाया गया था। कहीं भी किसी तरह की समस्या नहीं हुई। -भाषा का चयन करने में कोई परेशानी हुई लेकिन कुल मिलाकर पेपर सही हुआ। पहला पेपर तो ठीक रहा लेकिन दूसरा पेपर कठिन होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई। *प्रीति सेठ* सामान्य ज्ञान के सवाल कुछ ज्यादा कठिन लग रहे थे। इस वजह से ही अधिक समय लगा। कुल मिलाकर पेपर बढ़िया हुआ। *नेहा पाण्डेय*
राजघाट पर नाव खड़ा करने पर मारपीट में तीन नाविक घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट थाने में कर दी गई वही घायलो का इलाज निजी हास्पिटल में चल रहा है
वाराणसी के व्यापारियों ने अपनी समस्या को बताया और कहा व्यापार अब राम भरोसे उन्होंने बताया कि हमारी दुकान 40 साल पुरानी है। लेकिन आज तक ऐसा हाल नहीं हुआ था जो इस साल चल रहा है,और बताया कि सुबह-सुबह पहले बोहनी हो जाती थी। अब शाम हो जाता है। लेकिन बोहनी नहीं हो पाती है।
Transcript Unavailable.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में के पीआरओ नवरत्न सिंह द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया की एक तरफ तो रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है और दूसरी तरफ विश्वविद्यालय पूरे जोर से नेक की तैयारी में जुटा हुआ है। रोपवे के निर्माण हेतु जो कार्य विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है वह वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं कार्यदायी संस्था विश्व समुद्र इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
