रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत पंचकोशी रोड स्थित औढ़े गांव में प्रियांशु गेस्ट हाउस नामक रेस्टोरेंट में 22 वर्षीय युवक राहुल पटेल का संधिग्द परिस्थिति में फंदे से लटकता शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शहर में जगह-जगह लगे हैं बैंकों में करेंसी क्राइसिस के पोस्टर पोस्टर में लिखा है सभी बैंक कर रहे करेंसी की ब्लैक मार्केटिंग 1 2 और 5 के नोट पहले से ही मार्केट से गायब

School closed : शीतलहर-ठंड ने फिर बढ़ाई स्कूल की छुट्टी, आज और कल घर पर ही रहेंगे पहली से आठवीं तक के छात्र

चौबेपुर वाराणसी जनपद में चल रहे शीतलहर-ठंड से गुरुवार को एक दिव्यांग की मौत हो गई।चिरईगाव विकास खण्ड के रामचन्दीपुर ढाब निवासी मनोज यादव उम्र 40 वर्ष पैर से दिव्यांग था जिसे सरकार के तरफ से दिव्यांग पेंशन मिलता था।वह बुधवार की रात भोजन कर सो गया गुरुवार की सुबह वह रोज की भांति समय से जब नहीं उठा तो परिवार के लोग उसे उठाने गये तो उसने कोई प्रतिकृया नहीं दी परिवार के लोगो ने बताया कि उसकी शरीर वर्फ की तरह ठंडा थी।परिवार के लोग गांव के एक डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।दिव्यांग की शादी हुई थी परन्तु उसके बच्चे नहीं हैं।परिजनो ने उसका दाह-संस्कार रामचन्दीपुर (नखवाॅ) के पास गंगा नदी के किनारे कर दिया है।मृतक दिव्यांग के पिता हरिवंश यादव खेती किसानी से परिवार चलाते हैं मृतक पाँच भाइयों में सबसे बड़ा था।जो जन्म से ही पैर से दिव्यांग था।

वाराणसी में छाया घना कोहरा कोहरे के बीच आवागमन करते दिखे लोग बात सुबह 9:00 बजे की जाए तो सुबह 9:00 बजे भी कोहरे की चादर ने पूरे शहर को आगोश में लपेटा हुआ था ऐसे में गाड़ियां धीरे-धीरे चलती हुई देखी गई और उसके साथ ही कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम है। लगातार पड़ रही ठंडी से जीवन एकदम अस्त व्यस्त हो गया है ऐसे में आज 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व है जहां शहर में जगह-जगह आयोजन होते हैं और प्रभात फेरिया निकल जाती है। वही इस समय एक भी ऐसे आयोजन देखने को नही मिल रहा है।

टोल प्लाजा से बचने के चक्कर में बड़े बड़े वाहन गांव के सम्पर्क मार्गों से गुजर रहे हैं जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।बार बार अधिकारियों से इस बाबत ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं होती।

स्थानीय चौबेपुर में किराए के मकान में कैसे पार बैक में काम करने वाली चार महिला कर्मी कोयले की अंगीठी की धुंए से बेहोश हो गयी।किसी चंचला यादव 38 वर्ष की अचानक बेहोशी में नींद खुल गयी।जिससे सभी की जान बच सकी भोर में सभी को चौबेपुर स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बुधवार की रात पति असगर अली समेत सास गीता, ससुर बबलू, ननद रुबीना व चांदनी के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया।उक्त केस विवाहिता के तहरीर पर हुआ।वाराणासी जिले के मिर्जामुराद थानांतर्गत खजूरी गांव निवासिनी रेहाना की शादी जून वर्ष 2019 में भदोही जिले के औराई थानांतर्गत उचितपुर गांव निवासी असगर अली संग हुई थी।