ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अब खुद तैयार किए हुए सामानों की गांव- गांव बिक्री भी करेंगी। इस क्रम में ब्लॉक स्तर की 28 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें उन्नत दीदी का नाम दिया गया है। मिलिडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़ी इमागो संस्था के सहयोग से ब्लॉक के दीपापुर में काशी प्रेरणा एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हुई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रगति प्रेरणा संकुल समिति यूनिट का संचालन कर रही है। इसमें दाल मशीन और सूखी हल्दी, मिर्च, धनिया और बेसन की पिसाई मशीन लगाई गई है। महिलाएं खरीदारी, पिसाई, पैकेजिंग और लिखापढ़ी का कार्य कर रही हैं। अब यहां तैयार दाल, मसालों और बेसन की गांव- गांव बिक्री के लिए 28 उन्नत दीदियों ने जिम्मेदारी सम्भाली है। जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केशरवानी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।

वाराणसी में कोराना की तरह टीबी मरीजों के भी हॉट स्पॉट चिह्नित होंगे। हॉट स्पॉट में ही मरीजों के समुचित उपचार व पोषण की मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। चिह्नित एरिया में घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान जिनमें भी टीबी रोग के लक्षण मिलेंगे, उनका एक्सरे कराया जाएगा। रोग की पुष्टि होने पर उनका भी उपचार होगा। स्वास्थ्य विभाग ने सन-2025 तक टीबी मुक्त काशी अभियान को गति देने के लिए अब माइक्रो लेवल पर प्रयास शुरू किया है। उसके तहत हॉट स्पॉट बनेंगे। बनारस में टीबी के 7257 सक्रिय मरीज हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. पीयूष राय ने बताया कि उन वार्ड, ब्लॉक व गांवों में हॉट स्पॉट बनाएगा जहां टीबी रोगी सर्वाधिक मिले हैं या मिलते हैं।

वाराणसी।में महापौर अशोक तिवारी ने बुधवार को 03 करोड़ 60 लाख 64 हजार से विभिन्न वार्डों में होने वाले नौ कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें वार्ड संख्या 71 में इंटरलाकिंग, वार्ड संख्या 26 नेवादा में सड़क व नाली निर्माण, वार्ड संख्या 33 करौंदी में इंटरलाकिंग कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 19 कंदवा में इंटरलाकिंग और सड़क नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद श्याम आसरे मौर्य, गरिमा सिंह, सुशीला, श्याम भूषण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनीत सिंह, गोपाल आदि थे।

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर सत्ताधारी पार्टी का विविध कार्यक्रम किए जाते हैं। युवा महोत्सव में अजय राय की आने की लिखित पत्र दिया गया था । सत्ता पक्ष की दवाब में उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द करने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे ने आज चार करोड़ की लागत से बनने वाले सारनाथ में वाराणसी सिटी से सारनाथ के बीच रेलवे लाइन समपार संख्या 22 पर रेलवे अंडरपास की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार रेलवे के साथ-साथ आम जनजीवन की सुविधा के लिए जो कार्य कर रही है उसी का परिणाम यह अंडर पास है

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु प्रारम्भ गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के अंतर्गत शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सररस्वती महाराज वृंदावन से दिल्ली तक कि पदयात्रा कर रहे हैं।शंकराचार्य महाराज के पदयात्रा के समर्थन में संपूर्ण राष्ट्र में सनातनधर्मी समर्थन पदयात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आहूत कर रहे हैं।

शहर के लोग अब ऑनलाइन गृह, सीवर और जलकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए घरों के बाहर क्यूआर कोड लगेगा। महापौर अशोक तिवारी ने इसकी शुरुआत की। क्यूआर कोड से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जा सकती है। वाराणसी नगर निगम क्यूआर कोड लगवाने वाला प्रदेश का पहला शहर है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम के कम्प्यूटर सेल और एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की गयी। बैंक निगम के सहयोग से नगर के सभी 2.22 लाख भवनों पर निःशुल्क क्यूआर कोड लगवाएगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी भी इसे स्कैन करके उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इससे पता चलेगा कि इस घर से कूड़े का उठान किया गया है। क्यूआर कोड लगाने की शुरुआत भेलूपुर जोन से होगी। एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने बताया गया कि तत्काल सभी भवनों क्यूआर कोड लगाये जाने काम शुरू होगा। महापौर अशोक तिवारी ने बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन माह में सभी भवनों में क्यूआर कोड लगा दिया जाय। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दुबे, एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश, सर्किल हेड मधुदीप राय मौजूद थे।

हरहुआ में जनकल्याणी योजना की समीक्षा