जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजाराम शुक्ला ने मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने सुरक्षा के विषय पर अपने व्याखान में

परिवार का खर्चा चलाते हुए आज मैंने एक महिला से बातचीत की , जी हां हम बात कर रहे हैं पांडेपर भक्ति नगर में रहने वाली निधि पटेल जी के बारे में जो की ट्यूशन क्लासेस लेकर अपने घर का खर्च चलाती है, साथ ही उनका कहना है कि मुझे बच्चों को पढ़ना बहुत पहले से ही अच्छा लगता था और मैं बच्चों से जब घुल मिलकर उनको पढ़ती हूं तो वो वह खुशी मुझे अद्भुत खुशी होती है

वाराणसी में कार्यों की पूर्ति व स्थानांतरण प्रमाणपत्र न उपलब्ध कराने और काम में रुचि नहीं लेने के आरोप में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) के अधिशासी अभियंता समेत सभी एई व जेई का वेतन रोकने का आदेश दिया। सीडीओ ने विकास भवन में विधायक निधि, सांसद निधि, सीएसओ, पूर्वाचल विकास निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना के अधूरे कार्यों की प्रगति जानी। यूपी सिडको के एक्सईएन के गैरहाजिर होने पर नोटिस जारी किया। क्षेत्रीय प्रबंधक लघु उद्योग प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक म भी पहुंचे थे। सहायक अभियंता व अवर अभियंता को कार्यों की जानकारी नहीं ह होने से क्षेत्रीय प्रबंधक का भी फरवरी का व्य वेतन रोकने को एमडी लघु उद्योग कानपुर को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

वाराणसी में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत ब्लॉक और जैतपुरा में मॉपअप राउंड चलेगा। इस दौरान छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी। अभियान 5 मार्च तक चलेगा। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाने का अभियान आज को पूरा हो गया।

बेमौसम बारिश से खेत में कटाई कर पड़े सरसों के फसल नष्ट होने के कागार पर,किसान चिंतित किसान बोले बेमौसम बार-बार हो रही बारिश से सरसों फसल हो रही बर्बाद वाराणसी जिले में सेवापुरी स्थानीय क्षेत्र में लगभग दो दिनों से रुक-रुक कर हो रहे बेमौसम आंधी गरज के साथ बारिश होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिच दी हैं।वही बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं के फसलों को फायदा है।तो वही हो रहे बेमौसम बारिश से खेत में कटाई कर खेत में पड़ी सरसों की फसलें काफी नुकसान होने का किसानों को डर सता रहा है। यह बारिश गेहूं की फसल के लिए बहुत फायदेमंद माना जा रहा है।वही सरसों की बाली छतिग्रस्त हो गई है तो वही सरसों की खड़ी फसलो और कटाई की गई सरसों के फसल पर वर्षा के पानी से फसल काफी नुकसान हो गया है वही खेत में खड़ी फली खराब होने के चलते कटाई करते समय सरसों के दाने गिरने से नुकसान होने की आशंका बनी हुयी है। आप को बता दे की लगभग दो दिन से गरज के साथ बारिश हुयी वही समोवार की देर रात से ही रुक-रुक कर वारिश हो रही है। वही मंगलवार को सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये।जहाँ गेहूं की फसल ठीक ठाक दिखी।किसान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि सरसों की फसल जमीन पर गिरने से पैदावार में काफी कमी आता है। साथ ही फसल की कटाई करने मे बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। पम्पापुर बहरा,बीरमपुर,कपसेठी,हित्तापुर ईसरवार,तारापुर,भिटकुरी,लोहराडीह सहित आदि कई गांवों में सरसों की फसल पक कर तैयार है।सरसों के खेत में पानी भर गया है। इससे खेत में कटाई कर खेत में पड़े फसल नष्ट होने तथा फसल का पैदावार में कमी आने का खतरा बना है। इस प्राकृतिक आपदा से किसान के माथे पर चिंता की लकीर छा गई है।किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वही किसानों ने बताया कि गर्मी का मौसम हो,या जाड़े की मौसम हो, या फिर बारिश की हो।दिन हो या रात हम किसान परिवार के साथ कड़ी मेहनत,कर फसल को सींचते है।जब फसल पक कर तैयार हो जाता है तो प्राकृतिक आपदा का डर सताने लगता है। फिलहाल फसल की उत्पाद घर में आएगी की नही भगवान भरोसे है।मेहनत की मजदूरी निकलना तो दूर खेती में लगी लागत भी निकालना मुश्किल हो जाएगा।

कोरौत गांव में विराट कुश्ती दंगल हुई संपन्न उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों व कई प्रदेशों के आये नामी पहलवानों ने कुश्ती दंगल में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश कर अपने अपने कला का किया प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने अखाड़े पर पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का कराया शुरुआत वाराणसी जनपद के विकास खंड आराजीलाइन क्षेत्र के कोरौत गांव में ऐतिहासिक विराट कुश्ती दंगल रविवार की सायं सम्पन्न हुआ इस कुश्ती दंगल में राज्य स्तरीय एवं कई अन्य प्रदेशों के नामी-गिरामी पहलवानों तथा छेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया और अपने दाव पेंच के कला को प्रदर्शन कर एक दूसरे पहलवान को पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश की जहाँ विराट कुश्ती दंगल में सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के जगापट्टी गांव निवासी मेघू पहलवान अखाड़े के गोपी पहलवान और दाड़ी मुगलसराय के पहलवान सतपाल के बीच कुश्ती कराई गई।जो काफी रोचक कुश्ती रही।गोपी पहलवान का अच्छा खासा दबदबा रहा जिसे देख दर्शक काफी देर तक तालिया बजाते रहे।वही कुश्ती दंगल में 100 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की पहलवानों की जोड़ी की भी कुश्ती कराई गई।विराट कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती कानपुर के मेजबान पहलवान अभिनायक पहलवान और बनारस डीएलडब्लू के गोपाल पहलवान के बीच एक लाख रुपए में इस जोड़ी की हुई।जहाँ कुश्ती बराबरी पर रही। इस दौरान दंगल में कुश्ती देखने के लिए दंगल स्थल पर दूर दूर से आये काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ ताली बजाकर पहलवानों का हौसला अफजाई करते रहे। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐतिहासिक विराट कुश्ती दंगल बहुत ही रोमांचक रहा इस कुश्ती दंगल में बहुत दूर दूर से नामी गिरामी फलवाल आते हैं और कुश्ती दंगल में भाग लेते हैं और यहाँ पर जो कुश्ती पहलवानों के बीच होती है अधिकांश मुकाबला का निर्णय हो जाता है वही विराट कुश्ती दंगल कमेटी के आयोजक मेघू पहलवान ने बताया कि कोरौत गांव में कई सालों से यह दंगल कुश्ती ग्रामीणों के सहयोग से कराई जा रही है इस कुश्ती दंगल में कुल 65 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती कराई गई वही कुश्ती दंगल मेले में शिरकत करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव,जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पहलवान लालजी सिंह, पहलवान मनोहर सहित क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से प्राची दुबे , मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता सुना रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से प्राची दुबे , मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता सुना रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से प्राची दुबे , मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता सुना रही है।