बनारस रेल इंजन कारखाना के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में 15मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
जमानत न मिलने पर किया आत्मसमर्पण
फार्म का वितरण 14 मार्च को होगा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल व परीक्षा तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है
सरकार किसानों को अनदेखा कर रही है
गांव में शिविर की समस्या से लोगो की आये दिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं जिससे उनके सवस्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
किसानों के लिए ये बीज बहुत ही फायदेमंद होते है इस से उनकी पैदावार को अधिक करने में सहयता मिलती है।
वाराणसी//विगत एक हफ्ते के अंदर विभिन्न खराबियों के कारण सारनाथ डव्लूटीपी से आए दिन पानी की आपूर्ति बाधित होने से समूचे वरुणापार क्षेत्र के हजारों घरों में समुचित ढंग से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो एक हफ्ते से यह समस्या पूरे वरुणापार में है लेकिन जलकल विभाग के लापरवाही पूर्ण कार्यों के कारण हुकुलगंज वार्ड अंतर्गत सैकड़ो घरों में पीने की पानी की समस्या विगत कई महीनो से है। संकुल स्थित ट्यूबवेल के खराब होने एवं गलियों में भारी संख्या में हुए लीकेज के मरम्मत में लापरवाही बरतने से एक तरफ जहां कम दबाव में पानी की आपूर्ति हो रही है वही गंदे पानी की भी समस्या बरकरार है। पार्षद ने आज जलकल के महाप्रबंधक व सचिव से मुलाकात कर उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि लापरवाही का आलम यह है कि 2 महीने से खराब पड़े ट्यूबवेल के रिबोर हेतु अभी तक आगड़न भी नहीं बनाया गया है ।
यह एक प्रकार के बीज के किस्मे होती है जिसे कम समय मे पैदावार अधिक और अच्छी होती है।
धक्का मारते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से हुआ फरार। दो थानों के कश्मकश में उलझी रही पुलिस,घंटो परेसान रहे मृतक के परिजन। हुकुलगंज के पार्षद ने की मुआबजे की कर रहे मांग वाराणसी// कैन्ट थाना अंतर्गत लालपुर में आज सुबह सब्जी खरीदने गए हुकुलगंज बघवानाला निवासी 23 वर्षीय युवक शुभम चौरसिया को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया । क्षेत्रीय लोग जब युवक को दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी । मृत्यु की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर से आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के बाद भी यह फराटे से रोज दौड़ते नजर आते हैं । मौके पर पहुंचे हुकूलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था और मोहल्ले में ही एक छोटी सी सब्जी की दुकान खोलकर अपने परिवार की आजीविका की व्यवस्था करता था।