थाना अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने कहा की पकड़ा गया युवक चंदवक थाने के रतनूपुर गांव का निवासी है

निर्भीक होकर भय मुक्त वातावरण में करें मतदान

उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से कृष्णा गुप्ता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय ऊदल की पुत्री रमा ऊदल आंदोलन के बीच पहुंचकर कहा कि सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए। किसान कोई बयान नहीं देने से नाराज है और किसानों ने कहा कि अगर किसी भी तरह की घटना होती है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा

हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

सिंधोरा पुलिस की कार्रवाई

वाराणसी लोकसभा के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सिगरा में उत्तरी विधायक एवं सूबे के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विकास के 54 कार्यों के शिलायांस किया है। जिसमें सड़के, गलियों की सड़कें, विद्यापीठ, संपूर्णनंद की सड़के ट्यूबल पंप, इत्यादि कामों का शिलान्यास किया गया है।

ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अब खुद तैयार किए हुए सामानों की गांव- गांव बिक्री भी करेंगी। इस क्रम में ब्लॉक स्तर की 28 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें उन्नत दीदी का नाम दिया गया है। मिलिडा गेट्स फाउंडेशन से जुड़ी इमागो संस्था के सहयोग से ब्लॉक के दीपापुर में काशी प्रेरणा एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हुई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रगति प्रेरणा संकुल समिति यूनिट का संचालन कर रही है। इसमें दाल मशीन और सूखी हल्दी, मिर्च, धनिया और बेसन की पिसाई मशीन लगाई गई है। महिलाएं खरीदारी, पिसाई, पैकेजिंग और लिखापढ़ी का कार्य कर रही हैं। अब यहां तैयार दाल, मसालों और बेसन की गांव- गांव बिक्री के लिए 28 उन्नत दीदियों ने जिम्मेदारी सम्भाली है। जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केशरवानी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।

वाराणसी में कोराना की तरह टीबी मरीजों के भी हॉट स्पॉट चिह्नित होंगे। हॉट स्पॉट में ही मरीजों के समुचित उपचार व पोषण की मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। चिह्नित एरिया में घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान जिनमें भी टीबी रोग के लक्षण मिलेंगे, उनका एक्सरे कराया जाएगा। रोग की पुष्टि होने पर उनका भी उपचार होगा। स्वास्थ्य विभाग ने सन-2025 तक टीबी मुक्त काशी अभियान को गति देने के लिए अब माइक्रो लेवल पर प्रयास शुरू किया है। उसके तहत हॉट स्पॉट बनेंगे। बनारस में टीबी के 7257 सक्रिय मरीज हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. पीयूष राय ने बताया कि उन वार्ड, ब्लॉक व गांवों में हॉट स्पॉट बनाएगा जहां टीबी रोगी सर्वाधिक मिले हैं या मिलते हैं।

वाराणसी।में महापौर अशोक तिवारी ने बुधवार को 03 करोड़ 60 लाख 64 हजार से विभिन्न वार्डों में होने वाले नौ कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें वार्ड संख्या 71 में इंटरलाकिंग, वार्ड संख्या 26 नेवादा में सड़क व नाली निर्माण, वार्ड संख्या 33 करौंदी में इंटरलाकिंग कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 19 कंदवा में इंटरलाकिंग और सड़क नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद श्याम आसरे मौर्य, गरिमा सिंह, सुशीला, श्याम भूषण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनीत सिंह, गोपाल आदि थे।