Transcript Unavailable.
वाराणसी के बड़ागांव थाना प्रभारी आशीष मिश्रा अचानक हुए बेहोश, इलाज के लिए कराया गया एडमिट* वाराणसी //प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना प्रभारी आशीष मिश्रा अचानक से गिर कर बेहोश हो गए, उनकी इलाज के लिए टैगोर टॉउन कॉलोनी के पास इंफिनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी अस्पताल के ICU में रखा गया है, सिटी स्कैन भी हुआ है लेकिन अभी तक होश में नही आ पाए हैं कुछ और जांच हुआ है जिसके रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का सही पता लग पायेगा
लोक समिति आश्रम नागेपुर में दल मुक्त भारत संगठन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । जिसमें देश के 16 राज्य से एक सौ से ज्यादा बुद्धजीवी समाजसेवी और लोकतंत्र सेनानी एकत्रित हुए. अधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को जन संसद का आयोजन किया गया.
टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर होने वाले गौना बारात के दौरान बाबा विश्वनाथ और गौरा की चल प्रतिमा को इस बार काठियावाड़ी खादी परिधान धारण करेंगे। माता गौरा के लिए कांजीवरम साड़ी खासकर भेंट की गई है। गौना बारात के अनुष्ठानकर्ता महंत डा. कुलपति तिवारी के पुत्र पं. वाचस्पति ने बताया अहमदाबाद (सौराष्ट्र) की निवासी कंचन बुच ने देश के कल्याण की कामना की
राजातालाब में मनरेगा मजदूर यूनियन व किशोरी युवा मंच द्वारा रविवार को महिला मजदूर अधिकार सम्मेलन का आयोजन शहंशापुर गाँव में किया गया । सम्मेलन में संगठन से जुड़ी 25 गांव की हजारों महिलाओं ने भाग लिया । सम्मेलन में सम्मिलित संगठन की नेतृत्व कर्ता महिला साथी शकुंतला, प्रभा, सावित्री, अनिता, शांति, विनीता, अनिता, फूलबाशा, कविता, निर्मला,गीता गुड़िया आदि का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब स्थित केपीएस लान में रविवार को महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा संचालिका ममता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महिला सम्मान एवं एक दिवसीय सेमिनार हेयर ट्रीटमेंट एवं प्रोजेक्ट नॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि विनय पांडेय जिला प्रमुख एबीवीपी, दिलीप स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बनारस के भिखारीपुर मोहल्ले के बनारस रेल कारखाना के बाउंड्रीवाल से सटे सड़क की पटरी अतिक्रमण की शिकार होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जलशक्ति मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवारा के तहत् राजेन्द्र प्रसाद घाट पर रंगोली बनाकर संदेश दिया गया।