हमारी श्रोता अंजू ,वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी के माध्यम से कहती है कि अंजलि ने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित कर अपनी समस्या रखी थी कि उनके ग्राम में आशा दीदियों द्वारा आयरन की गोली उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। जिसके बाद अंजू ने आशा दीदियों से बात कर तत्काल समस्या का समाधान निकाला। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अब गाँव की आशा द्वारा अंजलि को आयरन की गोली दे दी गई है। अंत में खबर के असर से अंजलि बहुत खुश है तथा वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी को धन्यवाद कर रही हैं