उत्तर प्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से किरण बता रही है कि वाराणसी राज्य स्थित ग्राम नवादा की रहने वाली वर्षा सिंह ने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनके गाँव में वी एच एन डी का आयोजन नहीं करवाया जाता था। इस खबर को हमारी सामुदायिक संवादाता ने गाँव की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता तथा आशा से साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता तथा आशा द्वारा गाँव में वी एच एन डी का आयोजन किया जा रहा है। खबर के असर से गाँव के लोग बहुत खुश हैं और वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।