उत्तर प्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से प्रीतम बता है कि वाराणसी जिला में रहने वाली ममता ने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी के माध्यम से एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उन्हें उनके गाँव की आशा द्वारा माहवारी स्वछता प्रबंधन के बारे में जानकारी नहीं दी जाती थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता प्रीतम ने गाँव की आशा से साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की अब ममता को आशा द्वारा माहवारी स्वछता प्रबंधन के बारे में जानकारी दे दी गई है। अंत में खबर के सर से ममता बहुत खुश है तथा वाराणसी स्वास्थ्य सहायक वाणी को धन्यवाद दे रही है।