झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा प्रखंड के कोटमा जिले के डी . डी . सी . त्रिथुराज ने बुधवार को कॉलेज और शिविर के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिविर कार्यक्रम का संचालन किया । डैशस्टर डी . डी . सी . के साथ बैठक में बताया गया कि 23 मार्च को एस . एच . आई . पी . कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर भित्ति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । युवा मतदाताओं को शामिल करें उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया है । साथ ही लोगों को मेहंदी डांगोली प्रतियोगिता के मतदान के दिन के बारे में जागरूक करें , लोगों को मतदान का महत्व बताएं , बैठक में डीडब्ल्यूओ ।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा प्रखंड से लेकर कोटमा जिले से लेकर जयनगर तक बुधवार सुबह से बारिश ने जनजीवन को बाधित कर दिया है , जबकि सड़कों की स्थिति हास्यास्पद हो गई है । खंड के हिरौदी से लेकर सुप्खग बारकर नदी घाट तक कादरपिडेह हिरौदी का रेलवे खाता ओलावृष्टि कारखाने में गायब है । राय रेलवे फैक्टर हीरो सेशंस बरादी में सड़कों की हालत खराब है । इन सड़कों पर हल्की बारिश से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है । दूसरी ओर , बारिश से फसलों को भी अधिक नुकसान होता है । इस बारिश में सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं । इस समय किसान रबी फसल , भेंडी , करीली , अदरक , टमाटर , बैंगन के फूलों के साथ - साथ जेठुआ फसल की खेती कर रहे हैं ।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा प्रखंड के कोटमा जिले से लोकसभा चुनाव के संबंध में उपायुक्त मेघा भारजुआ के निर्देश पर सी . वी . पी . कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न तरीकों से मतदाता जागरूकता । कार्यक्रम की निरंतरता में , बुधवार को मतदाता शपथ दिलाई गई । मतदाताओं को नैतिक मतदान के बारे में जागरूक किया गया , जिसमें मतदाताओं ने नेतृत्व मतदाता की शपथ ली ।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा ब्लॉक के कोटमा जिले से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल तक नॉन - इंटरकॉलिंग कार से ट्रेनों के संचालन को बदलकर चलाया जा रहा है । जो इस प्रकार हैः तेरह शून्य शून्य नौ हावड़ा योगनगरी श्रीकेश टन एक्सप्रेस मोड़ित मार्ग नरशी प्रतापगढ़ वाया लखनऊ 19 मार्च से 31 मार्च तक तेरह शून्य दस योग्य शहर पिसिकस हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग लखनऊ प्रतापबाद वाया वनरसी उन्नीस से इकतीस तेरह सैंतीस धनबाद फिरोजपुर केट गंगा सतला एक्सप्रेस ने लखनऊ होते हुए मार्गवाना राष्ट्रीय प्रतापगढ़ को 19 से 21 मार्च तक एक सौ तीन टाटा अमृत जेल में परिवर्तित किया लियोबा एक्सप्रेस पर मवाना राशि 20 मार्च को प्रतापगंज लखनऊ के रास्ते वीर मंडल बिजनेस मैनेजर धनबाद वीर पब्लिक रिलेशन हंटर द्वारा चलाई जाएगी

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इस बार कोटमा लोकसभा चुनाव में कोटमा प्रखंड के कोडमा जिले से 89 लाख 84 हजार एक सौ सोलह मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस बार लोकसभा में पहली बार अठारह से उन्नीस वर्ष की आयु वर्ग के बत्तीस हजार साठ - सात मतदाता पुरुष होंगे और दस लाख चालीस हजार पचहत्तर महिला मतदाता होंगी । कोटमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में , छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं या विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,820 मतदाता कोटमा विधानसभा क्षेत्र के हैं , जिसमें पुलिस भी शामिल है । पकठा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख छियासठ हजार पाँच है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख छियानबे हजार दो सौ दो है जबकि तीन लाख छियासठ हजार तीन सौ बयालीस मतदाता हैं । बडागोड़ा विधानसभा में एक लाख निन्यानबे हजार तीन सौ एक पुरुष और एक लाख अड़सठ हजार अड़सठ महिला मतदाता हैं जबकि तीन लाख अड़सठ हजार छह सौ तैंतीस मतदाताओं में से एक लाख अड़सठ हजार पाँच सौ चौत्तर पुरुष हैं । जहां एक लाख चौंसठ हजार एक सौ पाँच महिला मतदाता हैं , वहीं राजधनबाद विधानसभा में तीन लाख बासठ हजार चौबीस मतदाता हैं , जिनमें एक लाख सत्ताईस हजार उन्नीस सौ पैंतालीस पुरुष और एक लाख महिला मतदाता हैं । 74 हजार निवासी महिला मतदाता हैं । जम्मू विधानसभा में तीन लाख पैंतालीस हजार पाँच सौ बासठ हैं जिनमें से एक लाख इकासी हजार एक सौ बासठ पुरुष हैं ।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा प्रखंड , कोटमा जिला , चांदवाड़ा पुलिस थाना परिसर , चांदवाड़ा शांति समिति की बैठक बुधवार को होली के संबंध में आयोजित की गई , जिसमें त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई । डीएसपी पौतम कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में डीएसपी पुरु सोतम कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है । होली का त्योहार मनाएँ उन्होंने कहा कि लोगों की निगरानी की जाएगी और अगर त्योहार के दौरान किसी भी तरह की समस्या होती है तो तुरंत तनवाड़ा पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें । उत्सव में उपस्थित लोगों को उन युवाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो उत्सव के दौरान सभी सभागारों में एम्बुलेंस और डॉक्टर के परिचारक रखना चाहते हैं । बाइक चलाना और ड्राइवर मुहम आदि जैसे कई सुझाव हैं । प्रशासन ने इस पर जल्द से जल्द विचार करने का आश्वासन दिया । मुख्य ललिता देवी संसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण शाह विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अदव मुंशी अदव मुखिया मनोज पासवान महेंद्र यादव राजुव यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.