झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वन विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार को कोडरमा ब्लॉक के कोडरमा जिले के डोमचा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत शिव सागर मोड डोमचा हाई स्कूल में एक संयुक्त छापेमारी की गई । माल लदान वाहन जब्त माले में संचालक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान आकाश कुमार के पिता सुरजीत कुमार पुरसियाधोहरा कोला के रूप में हुई है । दीववार के विजय सिंह महत्री के पिता रोहित कुमार और धोराकोला , ढेबरा के राजकुमार तूरी के पिता रोशन कुमार की कीमत लगभग रु । मामले के संबंध में , मेजर रवींद्र कुमार ने कहा कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि महकून पी . एफ . से अवैध रूप से धन एकत्र कर रहा था । बिना नंबर वाले पिकअप वाहन में खनन कर का भार कृषि सागर मोड़ की तरफ से आ रहा है , जिसके बाद वन कर्मियों और पुलिस की मदद से एक छापा दल बनाया गया । वन अधिकारी ललन किशोर प्रभारी वन अधिकारी सुनील कुमार शाह अभिमन्यु कुमार रविकांत कुमार ने अंसारी वन आदि पर हमला किया ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटुमा ब्लॉक के कोटुमा जिले के चंदवाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत उरवा मोड़ में एक बैंक्वेट हॉल में । बुधवार को एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि और नोवल विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष रजक ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है । यह कि मोदी वोनोवाल समाज के उत्तरी भाग में उभर रहे हैं और इसे बढ़ाने के लिए एकजुटता आवश्यक है । प्यार और सद्भाव के साथ एकजुट होकर रहना चाहिए , इससे पहले मेहमानों के अंगों को कार्यक्रम में भेजकर सम्मानित किया जाता था , इसके बाद सभी को होली पर एक - दूसरे को गुलाल से बधाई देनी चाहिए । नीरज मोदी द्वारा संचालित राजेश अर्धवाल ने समारोह की अध्यक्षता की ।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा जिला , कोटमा प्रखंड , पुलिस थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह छबी सर पारो , मैं लो कुमार , कोटमा प्रखंड आंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा को नमस्कार । काचो बरियाजी मुख्य सड़क पर नहर के पास से अवैध रूप से रेत ले जा रहे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं । कर गरथाम्बा जा रहा था कि पडखेरोदेव के नहर में पहुँचते ही वहां मौजूद अधिकारियों ने दोनों ट्रैक्टरों को रोक दिया और रेत के बारे में पूछताछ की ।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुटमा जिले , कुटमा ब्लॉक , सतमा ब्लॉक , रामदी , सतमा ब्लॉक से , बुधवार को साहू समाज द्वारा एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था । साहू समाज के दर्जनों लोग समारोह में शामिल हुए । अबीर गुलाल के साथ एक - दूसरे को प्रणाम करें और शुभ होली की कामना करें पंकज गुप्ता पिंटू साव दिलीप साव राजेश ने अपने - अपने क्षेत्रों में शांति और खुशी के साथ होली मनाई ।