किशनगंज नगर में मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पशु बांझपन शिविर सह जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 260 पशुपालकों ने भाग लिया।

ठाकुरगंज प्रखंड में लंपी त्‍वचा रोग से मवेशियों की जा रही जान,समाजसेवी अनिल महाराज ने कहा लंपी त्‍वचा रोग से संक्रमित मवेशियों का नहीं हो रहा है इलाज कई मवेशियों की जा चुकी है जान,पशुपालक परेशान जिम्मेदार बेख़बर।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हम जानेंगे - बकरी के घर को साफ़ रखना क्यों जरूरी है ? अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हम जानेंगे - बकरी का घर कैसा होना चाहिए? अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

किशनगंज जिले में जानवरों में अज्ञात बीमारी के प्रकोप से मौत का सिलसिला गंभीर रुप अख्तियार कर लिया है। जिसको लेकर पशुपालक परेशान हैं। ताजा मामला दिघलबैंक के तलवारबंधा का है। जहाँ पर दर्जनभर बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। वही कोचाधामन के कैरीबीरपुर पँचायत अंर्तगत कटहलबारी गांव का है। यहां पर भी 9 से 10 बकरियों की मौत हुई है। इसी तरह की सूचना दूसरे गावो से भी लगातार मिल रही है। जिला पशुपालन विभाग से मामले पर संज्ञान लेने की गुजारिश है।

किशनगंज जिले में जानवरों में अज्ञात बीमारी के प्रकोप से मौत का सिलसिला गंभीर रुप अख्तियार कर लिया है। जिसको लेकर पशुपालक परेशान हैं। ताजा मामला दिघलबैंक के तलवारबंधा का है। जहाँ पर दर्जनभर बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। वही कोचाधामन के कैरीबीरपुर पँचायत अंर्तगत कटहलबारी गांव का है। यहां पर भी 9 से 10 बकरियों की मौत हुई है। इसी तरह की सूचना दूसरे गावो से भी लगातार मिल रही है। जिला पशुपालन विभाग से मामले पर संज्ञान लेने की गुजारिश है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा पशुपालन के बारे में बता रहे हैं अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की धवैली पंचायत के वार्ड नंबर 4 में मुआवजा की मांग की करंट से हुआ है मवैसी की मौत

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवैली पंचायत वाड नं 4 मुश्ताक टोला में बिजली का करंट से एक मवेशी की मौके पर मौत

अदीब पशु मेडिकल हॉल टेढ़ागाछ:पीपल चौक धवेली पंचायत के सामने पूर्व मुखिया नजामउद्दीन काम्प्लेक्स टेढ़ागाछ किशनगंज में दिनांक: 24/09/2023 कल दिन के 10 बजे उद्घाटन समारोह है। आप सभी पशुपालक एवं सभी साथियों से आग्रह है उद्घाटन समारोह में शामिल हो। निवेदक:- सद्दाम किंग टेढ़ागाछी ग्राम:-लोधाबाड़ी। नोट. हमारे पास सभी प्रकार के पशु के रोगों का इलाज किया जाता है/साथ ही सभी पशुओं का दवाई भी उपलब्ध है। तो देरी न करें अवश्य उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले।