सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।
किशनगंज जिले सहित पूरे बिहार के राशन कार्डधारी 30 सितंबर तक राशन कार्ड से आधार लिंक करा सकते हैं। पहले इसकी तिथि समय 30 जून निर्धारित की गई थी। जो अभी तक आधार से लिंक नहीं करा सके हैं वे 30 सितंबर तक लिंक करा लें। अन्यथा वे राशन लेने से वंचित हो जाएंगे।
किशनगंज सदर अस्पताल में यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है जिनका कार्ड आधार से जोड़ा नहीं गया है उसको जोड़ने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। जिनका कार्ड नहीं बना है, उन लोगों को निम्नलिखित दस्तावेज को अपने साथ लाना पड़ेगा। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, विद्यालय पहचान पत्र, राशन कार्ड, इत्यादि सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई ने मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तिथि तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। अब 14 दिसंबर 2023 तक आधार को अपडेट कर सकेंगे। पहले इसकी समय सीमा 14 सितंबर निर्धारित थी।
किशनगंज जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अति महत्त्वाकांक्षी यूडीआईडी परियोजना के तहत सूबे में जिले के सदर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांगजनों का जांच कर यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में सदर अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया दिव्यांगता जांच शिविर में 24 दिव्यांगों का जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
Transcript Unavailable.
किशनगंज जिले में अब जमीन या संपत्ति की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। जमीन की रजिस्ट्री में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार ने आधार से सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया है। अब क्रेता व विक्रेता दोनों का आधार वेरिफिकेशन होगा, उसके बाद ही जमीन की रजिस्ट्री की जा सकेगी।
किशनगंज जिले सहित पूरे बिहार के राशन कार्डधारी 30 सितंबर तक राशन कार्ड से आधार लिंक करा सकते हैं। पहले इसकी तिथि समय 30 जून निर्धारित की गई थी। जो अभी तक आधार से लिंक नहीं करा सके हैं वे 30 सितंबर तक लिंक करा लें। अन्यथा वे राशन लेने से वंचित हो जाएंगे।
ठाकुरगंज वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन कार्डों में अंकित लाभुकों एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 जून तक आखिरी मौका दिया है।पीडीएस दुकान के ऐसे उपभोक्ता जिनकी आधार सीडिंग नहीं हुआ है, वह अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास आधार सीडिंग करा लें। उनके लिए आगामी 30 जून तक का ही समय है, 1 जुलाई से स्वत राशन कार्ड रद्द हो जाएगा।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला वासियों के लिए राशन कार्ड अपडेट-:राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए और राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया हैं। आवेदन के लिए पहले दस्तावेज(Document) पूरा करे| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे।दस्तावेज -परिवारीक आधार कार्ड,परिवारीक फोटो,आय, निवास, जाति,बैंक पासबुक महिला का 1 मोबाइल नम्बर, ई-मैल आईडी