ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र रसिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता जरुरी है
नमस्कार मैंजलम समुदाय के समर्थक स्थानीय लोगों का कहना है कि बागंज बडग मूर्तिपूजक क्षेत्र के तहत स्थायी खुदागंज चौक से बंगाली चौक तक जाने वाली टूटी हुई पुलिया बहुत जीर्ण - शीर्ण हो गई है । पुल कई दिनों से जर्जर हालत में है , साथ ही आवागमन में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है । आओ सुनें कि गाँव वालों ने बताया कि समस्या क्या है । पुल दूधा है , पुल टूट गया है , अच्छा है , तुम कहाँ गए , तुम्हारा नाम क्या है , आपका नाम आलम आलम है , आपका नाम जी है , अच्छा है , आपको क्या समस्या है ? आप लोगों ने मुखिया से बात की थी , हाँ , हाँ , तो उसने क्या कहा , किसी को परवाह नहीं है , वह उसे क्यों जाने देता है , हाँ , हाँ , हाँ , वह बोलता है , ठीक है , यह किया जाएगा , यह अभी तक नहीं किया गया है , यह अच्छा है , आने - जाने में समस्या है , चार पहियों वाले वाहन में समस्या है जो चल रहा है , इसलिए आने - जाने में समस्या है ।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अजगर आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की मोहम्मद नगर पंचायत अंतर्गत पश्चिम बस्ती कंटू टोला से संज्जू आलम घर तक जाने के लिए बीच में नदी होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कहना है कि इसपर ध्यान देने का आवश्यकता जरूरी है
बिहार राज्य के बहादुरगजं प्रखंड के अज़गर आलम ने मोबाइल वाणी माध्यम से बताया की मोहम्मद नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 नल जल का हाल देखिए खराब होने के कारण कई दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी की बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है नल जल योजना को सही ढंग से लागु किया जाए।
बिहार राज्य के सीमांचल जिले के टेढागाछ थाना अध्यक्ष धनजी कुमार अंचल अधिकारी अजय चौधरी प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान भोहरा पंचायत के मुखिया श्री अबू बकर सरपंच मोहम्मद नौशाद आलम ने जगह-जगह छठ घाटों का लिया जाएजा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के अबू बख्श ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की किशनपुर पंचायत में पोल पर लगे घेवर लाइट ख़राब है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने अपील की है की जल्द इसे बनाया जाए