आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, किशनगंज, श्री तुषार सिंगला के निदेश के आलोक में ईवीएम मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण स्थानीय जिला परिषद सभागार में संपन्न हुआ। ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार ने बताया कि जिले में कुल 128 मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है इसके तहत आज 68 मास्टर प्रशिक्षक को ईवीएम, वीवीपीएटी आदि के संचालन के साथ-साथ चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रतिवेदनों/फॉर्मेट्स के बारे में विस्तार से बताया गया।