(किशनगंज)। पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार के मवेशी हाट में इन दिनों फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गंदगी इतनी भयावह है कि एक और जहां दुर्गन्ध से स्थानीय ग्रामीण परेशान है तो वही दूसरी और एक बड़ी महामारी को आमंत्रण दे रहा है। छत्तरगाछ बाजार में शनिवार और बुधवार को साप्ताहिक हाट सजती है। जिसमें मवेशी,धान,पटुवा, मक्का आदि की थोक खरीदारी की जाती है। इस कारण भी हाट में लोगों की भारी भीड़ रहती है। छत्तरगाछ हाट का इतिहास चर्चित एवं बड़े हाट में दशकों से रहा है। इस हाट मे दूर-दराज से किसान,व्यापारी अपने-अपने अनाज व मवेशी खरीद-बिक्री करने आते है व्यापारियों का कहना है की छत्तरगाछ हाट में जैसी गन्दगी एवं दुर्गन्ध से अनेक प्रकार का संक्रमण पैदा होगी यदि साफ-सफाई नियमित रूप नही किया गया तो। वही छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के मुखिया अबुल कासिम ने बताया के कई बार इसको लेकर पोठिया प्रखंड के अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत कर मामले में अवगत कराया गया। लेकिन अंचल अधिकारी द्वारा कोई सुनवाई नही की गयी। बता दें की सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर कई प्रकार की अभियान चला रही है लेकिन छत्तरगाछ में स्वच्छता अभियान औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। छत्तरगाछ हाट पोठिया प्रखंड मे सबसे अधिक राजस्व देने वाला हाट है फिर भी साफ-सफाई को लेकर प्रशासनिक स्तर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।