मंगलवार को किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय कम्बल वितरण समारोह का आयोजन दिघलबैंक प्रखंड में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साहिल आलम साहब की अध्यक्षता में हुई ! वहा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण के साथ साथ मौजूदा राजनैतिक परिस्तिथि पर भी अपनी बातों को रखा | वहा मुख्य तौर पर मौजूद रहे राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल होदा साहब,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ई०.फरहान आलम,जिला प्रवक्ता मजहारुल हसन , जिला महासचिव शाहिद रब्बानी , युवा नगर अध्यक्ष रेहान अहमद,जिला उपाध्यक्ष अकबर फौजी साहब , लाल भाई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष अनामुल हक और सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता के साथ साथ सैकड़ों दिघलबैंक की महान जनता मौजूद रही !