किशनगंज के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी स्टूडेंट्स और टीचरों के लिए सिरदर्दी का कारण बना हुआ है |पोठिया के अपग्रेड माध्यमिक स्कूल दामलबाड़ी का यही हाल है। जहां बाथरुम फटेहाल है, चहारदीवारी नहीं है, इसके अलावा पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है। इस आलीशान स्कूल भवन का निर्माण कार्य भी जैसे तैसे किया गया है। टीचरों का कहना है कि न बाथरुम न टॉयलेट की व्यवस्था है। आखिर दिनभर टीचर और बच्चे करे तो क्या करे। जिस पर शिक्षा विभाग को तुरंत ठोस कदम उठाने की जरुरत है।