जैविक, प्राकृतिक खेती व विपणन पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत शनिवार से हुई। डा. कलाम कृषि कॉलेज में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण में कटिहार के 40 किसान शिरकत कर रहे हैं।प्रशिक्षण शिविर में किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों एवं इससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि कॉलेज के मृदा विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को व्याख्यान व प्रयोग के जरिए जैविक व प्राकृतिक खेती के गुण को सिखाया जाएगा।