किशनगंज जिले में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। किशनगंज जिले वासियों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता के लिए चार जागरूकता रथ को सदर अस्पताल प्रांगण से शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.मंजर आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।