किशनगंज जिले में डेंगू का दस्तक के साथ चार डेंगू मरीज की पहचान हुई है जिसमें दो मरीज को सदर अस्पताल के डेंगू स्पेशल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।डेंगू के सामान्य लक्षण-तेज बुखार,मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द,सिर दर्द,आखों के पीछे दर्द,जी मिचलाना,उल्टी,दस्त,त्वचा पर लाल रंग के दाने आदि है।