ठाकुरगंज शहर में स्थित ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की ओर से अनानास से जैम, जेली आदि उत्पादन पर पांच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि किसानों को अनानास फल से जैम जेली आदि उत्पादन पर कुल 40 किसानों को गैर आवासीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।