ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने पर धान फसल के साथ चाय बागान की खेती सूखने से किसान परेशान है। पिछले कई दिनों से बारिश की बाट जोह रहे किसानों का हाल बेहाल हो गया है। सूखे की मार से चाय बागान और धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। यदि एक या दो दिन में बारिश नहीं हुई तो धान की फसल में पानी निजी पम्पसेट से देना मजबूरी हो जाएगा। अन्यथा फसल को नुकसान होगा।