भारत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की पीएम मोदी ने रविवार को शिलान्यास किए है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशन में ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन भी शामिल है। बता दे की ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कुल 28 करोड़ की लागत से होगा। इस मौक़े पर स्टेशन पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे रेलवे के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और अन्य लोग शामिल थे।