किशनगंज जिले में साइबर ठगी के 42 हजार 500 रुपये पुलिस ने वापस करवाये। दो माह पहले सुभाष पल्ली निवासी ने क्रेडिट कार्ड से अवैध निकासी की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवायी थी। जिसमें पीड़ित का 42840 रुपये अवैध रूप से निकासी कर ली गई थी। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल को इस कार्रवाई में लगाया गया। दो माह के अंदर साइबर सेल के द्वारा रुपये वापस करवाया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उसे प्रलोभन देकर साईबर ठग द्वारा 30 मई को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से रुपये की निकासी की थी।