बिहार राज्य के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज में वीजा बनवाने एवं विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की लिखित शिकायत प्रखंड के जीरनगच्छ पंचायत के जिरनगच्छ गांव के जुबेर द्वारा ठाकुरगंज थाने में की गई है। पीड़ित जुबेर द्वारा ठाकुरगंज थाने को दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के कॉलेज मोड़ रोड स्थित तनवीर कम्युनिकेशन के संचालक एवं कर्मी वीजा बनवाने और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों की ठगी की है। इस संबंध में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। दोषी पाने पर आरोपी पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।