किशनगंज जिले के अर्राबाड़ी में स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मत्स्य मेला के आयोजन का शुभारम्भ किया गया। आयोजन में बताया गया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी लोगों को रोजगार के अवसर पैदा मिला है। कई युवा इससे जुड़कर समृद्धि की गाथा लिख रहे हैं। पहले के मत्स्य पालन व अब में काफी बदलाव आया है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी तकनीक का अभाव है। जिस कारण मत्स्य पालन के क्षेत्र में ग्रामीण मत्स्य पालक समृद्ध नहीं हो पा रहे हैं। तालाबों की मिट्टी जांच, जीरा डालने से लेकर मछली के विकास तक तकनीक की जानकारी ग्रामीण मत्स्य पालक को देनी होगी । मत्स्य पालन के साथ-साथ मत्स्य पालकों को बाजार भी उपलब्ध कराना होगा।