किशनगंज जिले में किसानों के खाते का ई केवाईसी के अभाव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि उनके खाते नहीं पहुंचने की मामले की समीक्षा की।हजारों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पा रहा है। दरअसल कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयक के हड़ताल में चले जाने की वजह से किसानों के खाते का ई केवाईसी का काम बाधित है। लोगों की मांग है जल्द से जल्द ई-केवाईसी किया जाए।