बहादुरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से जुड़े हाउस फॉर आल की स्वीकृत सूची से सैकड़ों लाभुकों का नाम प्रत्यर्पित करने का मामला चर्चा में आ गया है। नगर निकाय चुनाव से पहले मार्च 2022 में सैकड़ो स्वीकृत आवास लाभुकों का नाम प्रत्यर्पित करने की अनुशंसा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास द्वारा कर नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराया गया था। आवंटन के बाद प्रत्यर्पित सूची में लाभुकों की सूची लॉक हो जाने से अधिकांश पात्र लाभुक वंचित हो गये हैं। नप बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने बिना सही स्थलीय जांच के आनन-फानन में कई जिंदा लाभुक को मृत बताकर,कई का पूर्व से पक्का मकान रहने,कई लाभुक द्वारा आवास लेने इंकार करने से जुड़ा कारण सरजमीन की सच्चायी से हटकर है।