ग्राम पंचायत दिघलबैंक में आपके मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम के तहत करेलाबाडी गांव वार्ड संख्या 11 में दिनांक :- 31.05.2023 को एक दिवसीय शिविर आयोजन किया जाएगा जिसमें 1.वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन जीवन प्रमाणीकरण (निःशुल्क) 2.मनरेगा में रोजगार हेतू जॉब कार्ड का निर्माण [निःशुल्क) 3.वृद्धजन पेंशन आवेदन [निःशुल्क) 4.शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड निर्माण। 5.भारतीय डाक विभाग में बचत खाता की सुविधा। 6.सुकन्या समृद्धि योजना हेतू खाता खोलने के सुविधा। 7.कन्या विवाह योजना हेतू विवाह निबंधन की सुविधा। 8.आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जोड़ने के सुविधा। 9.प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना हेतू आवेदन इत्यादि सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।