बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता सुधा आचार्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि किशनगंज जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से अधिक समय से भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और अधिक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में हीट वेब से निबटने के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता तैयारी की है। हीट वेव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे मौसम में खास कर छोटे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ अपने अलग अलग कार्य से घर से बाहर जाने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।