बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि गरीबी रेखा से नीचे एवं आर्थिक रूप से कमजोर गुजर-बसर करने वाली गर्भवती महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ-साथ मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 में बदलाव के साथ अन्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत अब चयनित महिलाओं को ग्यारह हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।