बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश से रविवार को दिनभर जनजीवन प्रभावित हो गया। रविवार 10 बजे तक बारिश तो रूक गया पर दिन भर पुरवइया हवा के चलते मौसम शुष्क एवं ठंड बना रहा। लोग दिन भर घरों में ही दुबके रहे। बारिश से प्रखंड में फसल क्षति की कोई सूचना नहीं है। बारिश से प्रखंड क्षेत्र में वातावरण साफ एवं मक्का, मंजर वाले फल आम, लीची आदि फल वाले पौधों को फायदा का अनुमान है। इधर बारिश के बाद से पूरे प्रखंड क्षेत्र में कई घंटे तक बिजली सेवा पूरी तरह से बाधित रहा। लोगो की मांग है बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बाहल हो।