बिहार राज्य के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पछुआ हवा का समय आते ही क्षेत्र के लोग अगलगी की आशंका से आशंकित हैं। प्रखंड क्षेत्र के दिघलबैंक थाना परिसर में एक मात्र छोटे वाहन में अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है। उस गाड़ी में इतना पानी नहीं है, जिससे बड़ी अगलगी को नियंत्रित कर सके। जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। ऐसे में वहां से दमकल की गाड़ी को पहुंचने में बहुत विलंब होता है।