बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के लोहागाड़ा पंचायत के बानटोली मलमली सेकेंद्रा धार पर वर्षों से पुल क्षतिग्रस्त है। इसके निर्माण को लेकर कोई भी रुचि नहीं ले रहें हैं। पुल के अभाव में लोहागाड़ा गांव के लोग बरसात के महीने में केले के भूरा (नाव) और बाकी के महीने टूटे फूटे डायवर्सन पर चलने को मजबूर हैं।