किशनगंज शहरी क्षेत्र में लगातार मिड डे मिल में अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला शहर के लाइन उर्दू मध्य विद्यालय का है जहा खराब खाना देख कर परिजन और स्थानीय वार्ड पार्षद भड़क गए। दरअसल बीते कई दिनों से बच्चो के द्वारा खराब खाने की शिकायत की जा रही थी और बच्चे खाना नही खा रहे थे कोई सुधार होता नही देख आज स्थानीय वार्ड पार्षद मो अंजार भी विद्यालय पहुंचे और जब देखा तो खाना बिलकुल की खाने के लायक नही था। स्थानीय लोगों की मांग है कि मिड डे मील की व्यवस्था ठीक ढंग से की जाए।